Rojgar mela in bihar 2022

Rojgar mela in bihar 2022; बिहार में अगले 43 दिनों तक होगी नौकरी की बरसात, लाखों युवाओं को रोजगार देने का है प्लान, जानें डिटेल्स,

Rojgar mela in bihar 2022; बिहार में अगले 43 दिनों तक होगी नौकरी की बरसात, लाखों युवाओं को रोजगार देने का है प्लान, जानें डिटेल्स,

आज 10 नवंबर से लेकर आगामी 23 दिसंबर तक यानी अगले 43 दिनों के अंदर राज्यभर में 31 रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए नियोजन विभाग ने जिलावार कैलेंडर जारी कर दिया है  Rojgar mela in bihar 2022 

बिहार के बेरोजगार युवकों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, आज 10 नवंबर से लेकर आगामी 23 दिसंबर तक यानी अगले 43 दिनों के अंदर राज्यभर में 31 रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.

इसके लिए नियोजन विभाग ने जिलावार कैलेंडर जारी कर दिया है   Rojgar mela in bihar 2022

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर निबंधन जरूरी

श्रम संसाधान विभाग के निदेशक अरुण कुमार ठाकुर ने कहा कि नियोजन मेले में भाग लेने वाले नियोजकों व बेरोजगारों का नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर निबंधन जरूरी होगा.

इसके अलावे अभ्यार्थी और नियोजकों के लिए ऑन द स्पॉट निबंधन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी.  Rojgar mela in bihar 2022

नवंबर माह में इन जिलों में लेगगा कैंप

  • बेतिया – 15 नवंबर
  • मुजफ्फरपुर- 16-17 नवंबर
  • वैशाली- 18 नवंबर
  • सीवान- 19 नवंबर
  • गोपालगंज- 21 नवंबर
  • भागलपुर- 22-23 नवंबर
  • मुंगेर- 24-25 नवंबर
  • मोतिहारी- 25 नवंबर
  • औरंगाबाद- 26 नवंबर
  • सहरसा – 28-29 नवंबर
  • नालंदा- 30 नवंबर

दिसंबर में इन जगहों पर लगेगा रोजगार कैंप

  • नवादा- 1 दिसंबर
  • डालमियानगर- 02 दिसंबर
  • बांका- 03 दिसंबर
  • अरवल- 05 दिसंबर
  • जहानाबाद- 06 दिसंबर
  • पूर्णिया- 07-08 दिसंबर
  • जमुई- 08 दिसंबर
  • बक्सर- 09 दिसंबर
  • भोजपुर- 10 दिसंबर
  • कटिहार- 10 दिसंबर
  • अररिया- 12 दिसंबर
  • किशनगंज- 13 दिसंबर
  • छपरा- 14 दिसंबर
  • लखीसराय- 16 दिसंबर
  • शेखपुरा- 17 दिसंबर
  • गया- 19-20 दिसंबर
  • खगड़िया- 20 दिसंबर

विभाग के अधिकारी कंपनी से करेंगे संपर्क

इस रोजगार मेला अभियान को सफल बनाने और बिहार के युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से श्रम संसाधन विभाग के अधिकारी कंपनी के प्रबंधकों से निजी तैर पर भेंट करेंगे.

बता दें कि पटना में 22 और 23 दिसंबर को और बेगूसराय में 21 को लगेगा रोजगार कैंप लगेगा.  Rojgar mela in bihar 2022

ऑन द स्पॉट मिलेगी नौकरी

मेले में वैसे नियोजकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो मेला स्थल पर ही बेरोजगारों को ऑफर लेटर प्रदान करेंगे. महिलाओं के अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मिले, इसके लिए विभाग के अधिकारी ऐसे स्थानीय नियोजकों से संपर्क करेंगे

जो रिसेप्शनिस्ट, टेली कॉलर, शिक्षिका, नर्स, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि पदों के लिए नौकरी प्रदान कर सके.    Rojgar mela in bihar 2022

गड़बड़ी हुई तो नपेंगे अधिकारी

रोजगार मेला अभियान को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. मेला समाप्त होने के तीन दिनों के अंदर ही जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट विभाग को देनी होगी.

इसके अलावे नियुक्ति पाने वाले युवाओं और युवतियों को नौकरी से नहीं हटाया जा सके, इसके लिए भी निगरानी की जाती रहेगी.

अगर किसी तरह की गड़बड़ी पायी गयी तो, नियोजकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.    Rojgar mela in bihar 2022

किया जाएगा प्रचार-प्रसार

रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए मेला लगने से दस दिन पहले संबंधित इलाके में माइकिंग के जरिये प्रचार-प्रसार कराया जाएगा. स्थानीय जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक,

जिप अध्यक्ष, नगर परिषद, मेयर जैसे लोगों को श्रम संसाधन विभाग के अधिकारी व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर विशेष अतिथि के लिए आमंत्रित करेंगे.  Rojgar mela in bihar 2022

मेले को सफल बनाने के लिए क्या और कैसे सुधाकर किया जाए. इस पर भी जन प्रतिनिधियों से फीडबैक लिया जाएगा. रोजगार मेला आयोजन को लेकर पहले ही राशि जारी की जा चुकी है.

नियोजक व बेरोजगारों को हर हाल में मेला स्थल पर बेसिक सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया है. बेरोजगारों को नौकरी प्रदान कराने के लिए विभाग के सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी नियोजन मेला की सफलता के लिए मिल-जुलकर काम करेंगे.  Rojgar mela in bihar 2022

Click here
Home pages Click here
Join Telegram Click Here
official website click here

Home Loan Kaise Lein    Anganwadi Jobs

CSBC Bihar Police Prohibition Constable Online Form 2022   

Leave a Comment

Your email address will not be published.