BIHAR POLICE 2022 : सीएम आज 10459 नए पुलिसकर्मियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना में 10459 नवनियुक्त
पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में
सभी सफल पुलिस कर्मियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.
पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे – कार्यक्रम में 15 हजार लोगों के बैठने sw3edcdyकी है व्यवस्था
अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि नियुक्ति पत्र वितरण
समारोह कार्यक्रम कार्यक्रम में 15000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
इस कार्यक्रम में 10459 दरोगा और पुलिस के जवान को नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री के हाथों वितरित किया जाएगा. इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह
में 35 प्रतिशत से अधिक महिलाओं को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है BIHAR POLICE 2022
और इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई.
गौरतलब है कि गांधी मैदान में हजारों पुलिसकर्मियों
को मिलने वाले नियुक्ति पत्र मामले में इन पुलिसकर्मियों की
बहाली पहले ही कर ली गई है. इस कार्यक्रम की चल रही
तैयारियों का जायजा लेने गांधी मैदान पहुचें पुलिस महानिदेशक
संजीव सिंघल ने बताया कि सभी तैयारियां कर ली गई है और
सभी आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं बस अब नवनियुक्त
पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र मिलने का इंतजार है.
सीएम और डिप्टी सीएम ने की है 20 लाख नौकरी देने की घोषणा
बिहार पुलिस में दारोगा, सार्जेंट और सिपाही के पद पर हाल में ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. दारोगा और सार्जेंट के 2213 और सिपाही के पद पर 8246 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं.
नियुक्ति से पूर्व अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के साथ उनका मेडिकल जांच किया जाना था, जो रेंज और जिलावार यह काम पूरा हो चुका है.
दअरसल बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राज्य के बेरोजारों के लिए 20 लाख नौकरी और रोजगार की घोषणा की थी. BIHAR POLICE 2022
16 नवंबर को पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे CM नीतीश, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अपर प्रधान सचिव
पटना में नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को 16 नवंबर के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
जिसे लेकर पटना के गांधी मैदान में तैयारीयां जोरो सोरो से चल रही है. गांधी मैदान में चल रही इस तैयारी का जायजा लेने बिहार पुलिस मुख्यालय के सभी बड़े अधिकारी पहुचें. पढ़ें पूरी खबर…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नव नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों व सिपाहियों को 16 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नियुक्त पत्र बांटेंगे। राज्य पुलिस मुख्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
डीजीपी एस.के. सिंघल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के इस प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारियों व क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।
बिहार में 8246 सिपाहियों एवं 2213 पुलिस अवर निरीक्षकों का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है और अब उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाना है। BIHAR POLICE 2022
इसके लिए 16 नवंबर को गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री स्वयं उन्हें नियुक्ति पत्र देंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एडीजी (मुख्यालय) जीतेन्द्र सिंह गंगवार ने पटना रेंज के आईजी व सीनियर एसपी को दिशानिर्देश भी दिया है। गांधी मैदान में पहली बार पुलिसकर्मियों को सीएम नियुक्ति पत्र बांटेंगे।
सीएम कल 105 कर्मियों को देंगे नियुक्ति पत्र
सीएम नीतीश कुमार 3 नवम्बर को 105 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसमें 70 उर्दू अनुवादक, 5 सहायक उर्दू अनुवादक, 24 निम्नवर्गीय लिपिक (हिन्दी) और 6 निम्नवर्गीय लिपिक (उर्दू) शामिल हैं।
इन सभी कर्मियों की जिलों में संबंधित जगहों पर पोस्टिंग हो चुकी है। BIHAR POLICE 2022
इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने सभी डीएम को पत्र लिख निर्देश दिया है कि 3 नवंबर को उन सभी कर्मियों की मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर स्थित संवाद भवन में उपस्थित सुनिश्चित कराएं।
सभी नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्त पत्र वितरण समारोह में भाग लेना अनिवार्य है।
BIHAR POLICE 2022 | click here |
official website | click here |