Team India T20 WC:सेमीफाइनल में हारने पर भी टीम इंडिया मालामाल, मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर समाप्त हो चुका है. गुरुवार (10 नवंबर) को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हरा दिया.
इस हार के साथ करोड़ों भारतीय फैन्स की उम्मीदें टूट गईं जिन्हें टीम के खिताब जीतने का इंतजार था. अब 13 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में इंग्लिश टीम का सामना पाकिस्तान से होगा.
सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बावजूद टीम इंडिया को बंपर प्राइज मनी मिलने जा रही है. भारतीय टीम को पहले तो सेमीफाइनल तक पहुंचने के चलते 4 लाख डॉलर मिलेंगे. Team India T20 WC
साथ ही सुपर-12 स्टेज में भी टीम इंडिया ने पांच में से चार मैचों में जीत हासिल की थी, जिसके चलते उसे एक लाख साठ हजार डॉलर की प्राइज मनी और मिलेगी.
यानी कि भारत को टी20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 4.51 करोड़ रुपये (560000 डॉलर) की इनामी राशी मिलने वाली है।
विजेता टीम को मिलेगी इतनी राशि
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड की शुरुआत से पहले ही ईनामी राशि का ऐलान कर दिया था. टी20 वर्ल्डकप के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर (45.14 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी तय की गई है, Team India T20 WC
जो सभी 16 टीमों में अलग-अलग प्रकार से बांटी जानी है. इसके मुताबिक टी20 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (12.89 करोड़ रुपये), रनर-अप टीम को 8 लाख मिलियन डॉलर (6.44 करोड़ रुपये) मिलेंगे.
जबकि सेमीफाइनल में हारने वाली बाकी दो टीमों को 4-4 लाख डॉलर दिए जाने हैं.
सुपर-12 स्टेज में कुल 12 में से 4 टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंच सकी थीं. वे 8 टीमें जो सुपर-12 स्टेज से बाहर हुई है उनको भी आईसीसी द्वारा ईनाम दिया जाना है.
इन टीमों को 70 हजार डॉलर दिया जाएगा, जबकि पिछले टी-20 वर्ल्डकप में यह राशि 40 हजार डॉलर थी. जो चार टीमें क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई, उन्हें 40 हजार डॉलर दिए जाने हैं. Team India T20 WC
जबकि पहले राउंड में जीत पर भी 40 हजार डॉलर की राशि का प्रावधान था.
टी-20 वर्ल्डकप की प्राइज मनी (भारतीय रुपये में)
• विजेता: करीब 13 करोड़ रुपये
• रनर्स अप: 6.44 करोड़ रुपये
• सेमीफाइनल: 3.22 करोड़ रुपये
• सुपर-12 में प्रत्येक जीत: 32 लाख रुपये
• सुपर-12 से बाहर होने वाली टीम: 56.43 लाख रुपये
• पहले राउंड में जीत: 32 लाख रुपये
• पहले राउंड से बाहर होने पर: 32 लाख रुपये
भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड का दौरा करेगी
टी20 वर्ल्ड कप में सफर समाप्त होने के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के दौरे पर जाने वाली है. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं. इस दौरे पर टी20 सीरीज में कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है,
वहीं शिखर धवन वनडे टीम की कमान संभालेंगे. न्यूजीलैंड दौरे के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी जैसे बड़े प्लेयर्स टीम का हिस्सा नहीं हैं.
यानी ये सभी प्लेयर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अब अपने घर वापस आ रहे हैं. नवंबर के बाद दिसंबर में भारत को बांग्लादेश का दौरा करना है. Team India T20 WC
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी-20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का एलान हो गया है। इन दोनों सीरीज से ही बुमराह और हर्षल टीम में वापसी करेंगे।
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
इस टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं जो टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं। Team India T20 WC
हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार केवल एक-एक सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। जिस सीरीज में यह खिलाड़ी नहीं खेल रहे होंगे,
उस दौरान इन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) को रिपोर्ट करने को कहा गया है। हार्दिक और भुवनेश्वर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं होंगे, तो अर्शदीप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
Team India T20 WC | click here |
official website | click here |