BSEB Bihar Board Inter Admission 2022

BSEB Bihar Board Inter Admission 2022: इंटर नामांकन पटना में 83 हजार सीटें अब भी हैं खाली, सूबे में 10.27 लाख सीटें हैं रिक्त

BSEB Bihar Board Inter Admission 2022: इंटर नामांकन पटना में 83 हजार सीटें अब भी हैं खाली, सूबे में 10.27 लाख सीटें हैं रिक्त

बता दें कि राज्य भर के इंटर कॉलेज और स्कूल मिलाकर 1027010 सीटें खाली रह गई है सबसे ज्यादा सीटें पटना जिले में 83000 से अधिक सीटें खाली है अब स्पॉट एडमिशन हो रहा हैBSEB Bihar Board Inter Admission 2022

संकाय बाद रिक्त सीटों की संख्या जारी :
बताते चलें कि BSEB द्वारा कॉलेज और स्कूलों के संकाय वार सीटों की संख्या जारी की गई है संकाय में 300000 से अधिक सीटें खाली रह गई है

29 सितंबर तक करें आवेदन :

ज्ञात हो कि सीटें खाली रहने का फायदा उन छात्रों को मिलेगा जिन्होंने अभी तक इंटर में एडमिशन नहीं लिया हैबता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी BSEB द्वारा राजभर के 7756 स्कूल और कॉलेजों के लगभग इसके अलावा ईमेल और एसएमएस से भी छात्रों को चयन सूची भेजी जाएगी  BSEB Bihar Board Inter Admission 2022

इसके बाद 30 सितंबर 2022 से 2 अक्टूबर 2022 तक नामांकन लिया जा सकेगा नामांकन लेने के बाद 3 अक्टूबर 2022 तक OFSS कॉलेज के लिए admission merit list निकाली थी

4000 से अधिक स्कूल और कॉलेजों में रह गई सीटें खाली :
OFSSपोर्टल पर जारी सूची की माने तो राजभर के आधे से अधिक कॉलेज और स्कूलों में सीट खाली है आपको बता दें कि BSEB निकुल 7756 स्कूल और कॉलेज के लिए admission merit list निकाली थी
इन 6 जिलों में सबसे ज्यादा सीटें खाली :
पटना : 83958
मधुबनी :69969
दरभंगा : 59120
नालंदा : 57526
मुजफ्फरपुर : 50872
सारण : 45649  BSEB Bihar Board Inter Admission 2022

 

BSEB : इंटर में दास लाख से अधिक सीटों पर होगा स्पॉट एडमिशन 2022

OFSS के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने हेतु मुख्य निर्देश

BSEB Bihar Board Inter Admission 2022

  • OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में न्यूनतम दस विकल्प और अधिकतम बीस विकल्प चुन सकते हैं।
  • आप ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से बीस विकल्प विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में आवेदन दे सकते हैं।अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूची के अनुसार करें।
  • आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें की जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपकी चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी। विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें की आपकी प्राथमिकता सूची आपके पसंद के अनुरूप है, आपके द्वारा भरी गयी कालेजो अथवा विद्यालय की प्राथमिकता सूची में जो सबसे पहला सफल विकल्प जिसमे आपका चुनाव होगा। उस कॉलेज अथवा विद्यालय की नामांकन सूची में आपका नाम आएगा, इसकी सुचना आपको ईमेल, SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जायेगी। BSEB Bihar Board Inter Admission 2022
  • इस आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क 350 रूपए देने होंगे, जो निम्न माध्यमो से दिया जा सकता है:-
    • आप सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं एवं 350 रूपए आवेदन शुल्क वसुधा केंद्र में ही जमा कर सकते हैं।
    • डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट।
    • क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट।
    • ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट।
    • बैंक चालान के माध्यम से ऑफलाइन पेमेंट (बैंक चालान के माध्यम से शुल्क निकटवर्ती इलाहाबाद बैंक अथवा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी शाखा में जा कर जमा करना होगा)।
  • आवेदन फॉर्म भरने हेतु मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी होना आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएं मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी पर भेजी जायेंगी।
  • मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अत: फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो।
  • आवेदन हेतु आप अपना पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखें।
  • अपने फॉर्म को भरने के बाद PREVIEW पेज में देख लें। सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें की भरी हुई सारी सूचनाएं सही है | सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म CONFIRM करें।
  • यह ध्यान रखें की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा, अत : यह आवश्यक है कि आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपना भुगतान अवश्य कर लें  BSEB Bihar Board Inter Admission 2022

    OFSS Intermediate Admission Form Apply Online

    OFSS Bihar के माध्यम से ऑनलाईन सामान्य आवेदन प्रपत्र को ऑनलाईन भरने की प्रक्रिया आप इन 9 चरण में बताये गए को फॉलो कर बड़ी ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं।BSEB Bihar Board Inter Admission 2022

    • पहला चरण:- सबसे पहले आप अपने मोबाइल/सिस्टम के किसी भी वेब ब्राउजर के द्वारा www.ofssbihar.in वेबसाइट पर जायें और ऑनलाईन लिंक को क्लिक करें
    • तीसरा चरण:- अब आप अपने सभी जानकारी एवं प्राप्तांक तथा स्कैन फोटो को अपलोड करें।
  • पाचवाँ चरण:- सभी विवरणी को भरने के पश्चात विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन हेतु अपनी प्राथमिकता / विकल्प भरें। आप न्यूनतम 10 विकल्प और अधिकतम 20 विकल्प चुन सकते हैं
  • ।छठा चरण:- सभी जानकारी भरने के पश्चात Submit बटन को दबायें। ऐसा करने पर आपके द्वारा भरे गये सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) का Preview दिखाई देगा। अगर आपको लगता है कि आपके द्वारा Preview में दिखाये गये विवरण सही हैं तो Confirm बटन क्लिक करें। Confirm बटन क्लिक करने के पश्चात मोबाइल नम्बर Confirmation पेज पर Re-direct हो जायेगा  BSEB Bihar Board Inter Admission 2022
  • सांतवाँ चरण:- आपके निबन्धित मोबाइल नम्बर पर OTP (One Time Password) प्राप्त होगा। OTP भरने के पश्चात Submit बटन क्लिक करें।
  • आठवाँ चरण:- मोबाइल नम्बर सुनिश्चित करने के पश्चात आपको Payment पेज पर भुगतान के लिये Re-Direct किया जायेगा। भुगतान करने के विधि को चुन लें जैसे – वसुधा केन्द्र, Payment Gateway (Net Banking, Debit Card & Credit Card) इत्यादि।
  • नौवां चरण:- भुगतान की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आपको Transaction ID प्राप्त होगा। और आपके द्वारा भरे गये आवेदन प्रपत्र की प्रति को प्रिंट करने का विकल्प प्राप्त होगा।

बिहार बोर्ड विद्यालय/महाविद्यालय के इंटर कक्षा में नामांकन लेने हेतु इक्छुक छात्र निचे दिए गए महत्पूर्ण पॉइंट को अवश्य पढ़ें

 

BSEB Bihar Board Inter Admission 2022 click here
official website click here

Leave a Comment

Your email address will not be published.