NEET UG Counselling 2022

NEET UG Counselling 2022: कब शुरू होगी नीट यूजी काउंसलिंग, NMC ने जारी किया नोटिस

NEET UG Counselling 2022: कब शुरू होगी नीट यूजी काउंसलिंग, NMC ने जारी किया नोटिस

NEET UG Counselling 2022 Date: जो उम्‍मीदवार परीक्षा में क्‍वालीफाई हुए हैं, वे अब अपने नीट स्‍कोर के आधार पर UG मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन पा सकेंगे. इसके लिए NMC द्वारा 15% ऑल इंडिया कोटा सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी जबकि स्‍टेट कोटा की सीटों पर एडमिशन के लिए स्‍टेट वाइस काउंसलिंग आयोजित होगी. NEET UG Counselling 2022

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. 9.93 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा में क्‍वालीफाई हुए हैं. इस वर्ष अनारक्षित कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 715-117 रहा है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 116-93 है. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में क्‍वालीफाई हुए हैं, वे अब अपने नीट स्‍कोर के आधार पर UG मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन पा सकेंगे. इसके लिए NMC काउंसलिंग का आयोजन करेगा. परीक्षा में क्‍वालीफाई हुए लगभग 10 लाख कैंडिडेट्स को अब काउंसलिंग डेट्स का इंतजार है. NEET UG Counselling 2022

बता दें कि काउंसलिंग की डेट को लेकर NMC ने एक नोटिस जारी किया है. NMC ने नोटिस में जानकारी जारी दी है कि नीट यूजी काउंसलिंग सितंबर/अक्‍टूबर में शुरू होने वाली है. इसके चलते एनएमसी ने सभी मेडिकल कॉलेजों को एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए रिन्‍यूअल की परमिशन भी दे दी है. काउंसलिंग सितंबर के अंतिम सप्‍ताह या अक्‍टूबर के पहले सप्‍ताह में शुरू हो सकती है.

बता दें कि NMC द्वारा केवल 15% ऑल इंडिया कोटा सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी जबकि स्‍टेट कोटा की सीटों पर एडमिशन के लिए स्‍टेट वाइस काउंसलिंग आयोजित होगी. कैंडिडेट्स अपने सभी जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स के साथ तैयार रहें. AIQ काउंसलिंग के संबंध में जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट nmc.org.in पर जारी की जाएगी. कैंडिडेट्स किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें. NEET UG Counselling 2022

इस साल नीट यूजी 2022 परीक्षा में कुल 9 लाख 93 हजार 69 उम्मीदवारों ने यूजी मेजिकल एंट्रेंस एग्जाम पास किया है. वहीं राजस्थान, दिल्ली और कर्नाटक के चार छात्रों ने 715 टॉप स्कोर हासिल किया है.

NEET UG 2022 Cutoff:

जो उम्‍मीदवार सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाना चाहते हैं, वे इस बात को चिंतित हैं कि क्‍या उनका नीट स्‍कोर सरकारी सीट के लिए काफी है. इस विषय पर नोएडा में मेडिकल एडमिशन एग्जिक्‍यूटिव आयुषि ने हमें बताया कि कैटैगरी वाइस कितने स्‍कोर तक सरकारी कॉलेज मिलने की उम्‍मीद है. NEET UG Counselling 2022

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल हुए लगभग 18 लाख उम्‍मीदवारों में से 9 लाख से अधिक क्‍वालिफाई हुए हैं. राजस्‍थान की तनिष्‍का ने 720 में से 715 नंबर स्‍कोर कर टॉप किया है. उनके अलावा 3 और स्‍टूडेंट्स ने 715 नंबर स्‍कोर किए हैं. अनारक्षित कैटेगरी के लिए इस वर्ष कट-ऑफ 715-117 है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 116-93 है. परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवारों को अब काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार है.

जो उम्‍मीदवार सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाना चाहते हैं, वे इस बात को चिंतित हैं कि क्‍या उनका नीट स्‍कोर सरकारी सीट के लिए काफी है. इस विषय पर नोएडा में मेडिकल एडमिशन एग्जिक्‍यूटिव आयुषि ने हमें बताया कि हर साल टॉप स्‍कोर करने वाले कैंडिडेट्स ही सरकारी कॉलेज में एडमिशन पा पाते हैं. पिछले वर्ष जब अनारक्षित कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 710-138 रहा था, तब सभी राज्‍यों के लिए सरकारी कॉलेजों के आखिरी कट-ऑफ 615 से 640 के बीच ही रहे थे. NEET UG Counselling 2022

एक्‍सपर्ट के अनुसार, ‘इस साल कट-ऑफ सभी कैटेगरी के लिए गिरा है. कट-ऑफ परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवारों की संख्‍या और उनके प्रर्दशन समेत कई चीजों पर निर्भर करता है. यदि कैंडिडेट AIQ के तहत सरकारी सीट पर एडमिशन पाना चाहते हैं तो स्‍कोर 620 से कम नहीं होना चाहिए. इसके अलावा स्‍टेट कोटा की सीटों पर 590 तक के स्‍कोर वाले कैंडिडेट्स सरकारी सीट पर एडमिशन पा सकेंगे. OBC कैटेगरी के लिए क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स कम होते हैं मगर सरकारी सीट के लिए कट-ऑफ लगभग उतना ही रहता है. SC/ST कैटेगरी के लिए 450 का स्‍कोर सेफ हो सकता है.’

रिजल्‍ट जारी होने के बाद अब जल्‍द ही काउंसलिंग का प्रोसेस शुरू होगा. NMC ने जानकारी दी है कि सितंबर अंत या अक्‍टूबर प्रारंभ तक ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग शुरू हो सकती है. स्‍टेट कोटा की सीटों के लिए अलग अलग राज्‍य में काउंसलिंग होंगी. उम्‍मीदवार किसी भी अपडेट के लिए आजतक एजुकेशन पर नज़र बनाकर रखें NEET UG Counselling 2022

मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (एमसीसी) बहुत जल्द नीट यूजी काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी करेगी। शेड्यूल mcc.nic.in पर जारी होगा। यहां जानें काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया –

नीट रिजल्ट के बाद अब काउंसलिंग का दौर शुरू होगा। एनटीए ने मेडिकल छात्रों को रिजल्ट, कटऑफ, टॉपर के साथ-साथ नीट काउंसलिंग प्रक्रिया और 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा एवं स्टेट कोटा के बार में बताया है। नीट 2022 परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले छात्रों को अब एमबीबीएस ( MBBS ) , बीडीएस ( BDS ) जैसे मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा। काउंसलिंग के मद्देनजर कुछ दिनों पहले नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने मेडिकल कॉलेजों के नवीनीकरण की अनुमति दी थी। NEET UG Counselling 2022

15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा के लिए नीट काउंसलिंग
एनटीए के ताजा नोटिस के मुताबिक, भारत सरकार का दि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (डीजीएचएस) दिल्ली यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज, गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, बीएचयू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज समेत डीम्ड यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी की 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीटों पर काउंसलिंग कराएगा। NEET UG Counselling 2022

एनटीए ने आगे बताया “उम्मीदवारों को डीजीएचएस के निर्देशों के अनुसार 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए आवेदन करना होगा और सीटें खत्म होने के बाद नीट काउंसलिंग को रोक दिया जाएगा। नीट काउंसलिंग की डिटेल्स और शेड्यूल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राज्यों के मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टोरेट की वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा। एनटीए ने स्टूडेंट्स को नीट काउंसलिंग की प्रक्रिया व शेड्यूल से जुड़ी अपडेट के लिए एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाने की सलाह दी है।

स्टेट कोटा के लिए नीट 2022 काउंसलिंग
एनटीए ने कहा, ‘राज्य कोटा और राज्यों के दायरे में आने वाली अन्य सीटों के लिए उम्मीदवार अपने डोमिसाइल राज्यों में आवेदन कर सकते हैं। संबंधित राज्यों की काउंसलिंग अथॉरिटी अपने नियमों के मुताबिक स्टेट कोटा सीटों पर काउंलिंग आयोजित करेगी। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की काउंसलिंग भी उसी राज्य की काउंसलिंग अथॉरिटी आयोजित करेगी। NEET UG Counselling 2022

कब शुरू होगी एमसीसी नीट 2022 काउंसलिंग
एनएमसी के लेटेस्ट नोटिस के मुताबिक नीट यूजी काउंसलिंग का आयोजन सितंबर अक्टूबर माह में होगा। मेडिकल कॉलेजों के रिन्यूअल संबंधी नोटिस में यह जानकारी दी गई थी।

NEET UG 2022 counselling : नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया
– एमसीसी ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया संचालित करेगी। एमसीसी नीट काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा। NEET UG Counselling 2022

उम्मीदवारों को फीस भुगतान के साथ एमसीसी नीट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
– नीट यूजी काउंसलिंग च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग के बाद एमसीसी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी करेगा।
– उम्मीदवारों को आवंटित मेडिकल या डेंटल कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
– उनके पास फ्री एंट्री या एग्जिट का भी विकल्प होगा।
– इसके बाद राउंड 2 रिक्त सीटों की घोषणा की जाएगी।
– नीट काउंसलिंग राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन और फ्रेश चॉइस फिलिंग शुरू होगी।
– इसके बाद राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा।
– सीटें भरने के बाद नीट काउंसलिंग रोक दी जाएगी।

NEET UG Counselling 2022 click here
official website click here

Leave a Comment

Your email address will not be published.