JEE Mains Result 2022 Declared LIVE: जेईई मेन रिजल्ट घोषित, 24 टॉपर्स
JEE Main पेपर 2 रिजल्ट जल्द
फिलहाल सिर्फ पेपर 1 यानी बीई/ बीटेक एडमिशन के लिए रिजल्ट जारी किया गया है. जेईई मेन्स पेपर 2 ए यानी BArch और पेपर 2 बी यानी BPlanning का रिजल्ट अलग से जल्द जारी किया जाएगा.
5 छात्रों का JEE Result रोका गया
एनटीए ने बताया है कि परीक्षा में गड़बड़ियां करने के आरोप में 5 छात्रों का रिजल्ट रोका गया है. JEE Mains Result 2022
किस कैटेगरी से कितने को 100 परसेंटाइल
JEE Mains Result 2022 में 100 परसेंटाइल पाने वाले कुल 24 में से 18 स्टूडेंट्स जेनरल कैटेगरी के हैं. 2 छात्र जेनरल EWS कैटेगरी से हैं. इनके अलावा 4 स्टूडेंट्स OBC NCL से हैं. एससी, एसटी और PwD श्रेणी से एक भी स्टूडेंट 100 परसेंटाइल स्कोर की लिस्ट में नहीं है. JEE Mains Result 2022
100 Percentile लिस्ट में दिल्ली से कोई नहीं
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जेईई मेन्स 2022 100 परसेंटाइल पाने वालों की लिस्ट में एक भी स्टूडेंट नहीं है. दिल्ली से दो स्टूडेंट्स संयुक्त रूप से JEE Main Toppers बने हैं. इन दोनों को 99.9984506 परसेंटाइल मिले हैं. इनके नाम हैं- अश्मित नांगिया और हिमांशु गर्ग. JEE Mains Result 2022
24 टॉपर, किस राज्य से कितने छात्र
जेईई मेन 2022 टॉपर लिस्ट में कुल 24 छात्रों ने जगह बनाई है. इन सभी को 100 परसेंटाइल मिले हैं. इस लिस्ट में उत्तर भारत में राजस्थान ने बाजी मारी है और दक्षिण भारत में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश ने. इन 24 टॉपर्स में किस राज्य से कितने स्टूडेंट्स हैं? ये रही लिस्ट-
महाराष्ट्र – 1
राजस्थान – 4
हरियाणा – 1
असम – 1
बिहार – 1
पंजाब – 1
आंध्र प्रदेश – 5
तेलंगाना – 5
केरल – 1
कर्नाटक – 1
झारखंड – 1
उत्तर प्रदेश – 2
JEE Mains में कितने लड़के-लड़कियां
जेईई मेन 2022 में दोनों सेशन मिलाकर कुल कितने लड़के और कितनी लड़कियों ने परीक्षा दी. ये रहा आंकड़ा-
कितने लड़कों ने रजिस्टर किया – 727378
कितने लड़कों ने परीक्षा दी – 299417
थर्ड जेंडर कुल रजिस्ट्रेशन – 4
कितनी लड़कियों ने रजिस्टर किया – 648555
कितनी लड़कियों ने परीक्षा दी – 257031
परीक्षा देने वाले थर्ड जेंडर – 4
JEE Mains 2022: स्टूडेंट्स के आंकड़े
जून 2022 जेईई मेन सेशन 1 में कितने स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया – 872970
सेशन 1 में कितने स्टूडेंट्स शामिल हुए – 769604
जुलाई 2022 जेईई मेन सेशन 2 में कितने स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया – 622034
सेशन 2 में कितने स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी – 540242
यूनीक कैंडिडेट्स जिन्होंने किसी एक सेशन में ही रजिस्टर किया – 1026799
यूनीक कैंडिडेट्स जिन्होंने किसी एक सेशन में ही परीक्षा दी – 905590
JEE Mains रिजल्ट कहां कर पाएंगे चेक
जेईई मेन्स रिजल्ट nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर रिजल्ट जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स अपने परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर दर्ज कर देख सकते हैं JEE Mains Result 2022
जेईई एडवांस के लिए कौन कर सकता है आवेदन
एनटीए आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन्स 2022 सत्र 2 परिणाम जारी करेगा. जेईई परीक्षा में पास करने वाले टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस 2022 परीक्षा के लिए पात्र होंगे. इस साल, IIT बॉम्बे 28 अगस्त को जेईई एडवांस 2022 परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू हो चुकी है. JEE Mains Result 2022
jeemain.nta.nic.in पर मिलेगा लिंक
जेईई मेन रिजल्ट एनटीए द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाने वाला है. यहां तीन लिंक्स एक्टिव किए जाएंगे. इनमें से किसी भी एक लिंक पर क्लिक करके आप अपना JEE Mains 2022 Score Card डाउनलोड कर सकेंगे.
जेईई मेन क्वालिफाई करने वाले कितने स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड दे पाएंगे. किस कैटेगरी से कितने छात्रों को ये मौका मिलेगा. देखिए पूरी लिस्ट. JEE Mains Result 2022
एनटीए जेईई मेन्स रिजल्ट 2022 के बाद बारी आती है जेईई एडवांस्ड परीक्षा की. JEE Mains 2022 में पास होने वाले स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस्ड एग्जाम 2022 में शामिल होने का मौका दिया जाएगा.
लेकिन हर किसी को नहीं. सिर्फ 2.5 लाख छात्र छात्राओं को ही ये अवसर मिल पाता है कि वे आईआईटी जेईई परीक्षा दे सकें. अब सवाल है कि ये 2.5 लाख छात्र कौन होते हैं. इसमें जेनरल, एससी, एसटी, ओबीसी सब होते हैं
. तो किस कैटेगरी से कितने स्टूडेंट्स JEE Advanced 2022 परीक्षा दे पाएंगे. और ये कैसे तय होता है कि वो कौन से छात्र होंगे? यहां समझिए. JEE Mains Result 2022
जेईई मेन 2022 की फाइनल मेरिट लिस्ट में जो स्टूडेट्स टॉप 2,50,000 रैंक में जगह बना पाएंगे, वे जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2022 के लिए योग्य होंगे. हालांकि अगर दो या ज्यादा स्टूडेंट्स की रैंक और स्कोर समान होती है, तो ये 2.50 लाख की संख्या थोड़ी ज्यादा भी हो सकती है. अब जानिए किस कैटेगरी से कितने कैंडिडेट्स सेलेक्ट होते हैं. JEE Mains Result 2022
गौरतलब है कि जेईई मेन की परीक्षा इस साल दो सेशन में हुई है. फाइनल मेरिट लिस्ट दोनों एग्जाम्स में से बेस्ट स्कोर के आधार पर तैयार होगी. यानी जिस परीक्षा में आपको ज्यादा नंबर मिले होंगे, उसके आधार पर ही आपको JEE Mains 2022 Merit List में रैंक दी जाएगी. पिछले साल जेईई मेन परीक्षा 4 बार ली गई थी. JEE Mains Result 2022
JEE Advanced Registration आज से
जेईई एडवांस्ड 2022 एग्जाम डेट रविवार 28 अगस्त 2022 है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत आज यानी 7 अगस्त से हो रही है. आप ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं और फिर जेईई एडवांस्ड का फॉर्म भर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए आपके पास 11 अगस्त तक का समय है. JEE Mains Result 2022
जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन फ्री है. लेकिन फॉर्म भरकर जमा करने के लिए आपको फीस देनी होगी.
परीक्षा आईआईटी बॉम्बे आयोजित कर रहा है. इस बार जेईई एडवांस्ड एप्लीकेशन की फीस जेनरल कैटेगरी के लिए 2800 रुपये है. एससी, एसटी, दिव्यांग और लड़कियों के लिए 1400 रुपये है. आईआईटी जेईई एडवांस्ड का एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी किया जाएगा. JEE Mains Result 2022
IIT जेईई एडवांस्ड 2022 रजिस्ट्रेशन आज से, jeeadv.ac.in पर करें अप्लाई
जेईई एडवांस्ड 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. आप jeeadv.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. लिंक इस खबर में भी मिलेगा. JEE Mains Result 2022
घोषणा कर दी गई है. साथ ही जेईई एडवांस्ड 2022 रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो रही है. आईआईटी बॉम्बे द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस्ड का फॉर्म 8 अगस्त 2022 को जारी किया जा रहा है.
आईआईटी में एडमिशन के लिए ये परीक्षा जरूरी है. जो स्टूडेंट्स JEE Advanced 2022 में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 11 अगस्त 2022 है. JEE Advanced Registration Link इस खबर में भी आगे दिया जा रहा है. JEE Mains Result 2022
IIT JEE Advanced Apply कैसे करें?
- आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन का लिंक मिलेगा. इसे क्लिक करें.
- अब अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर समेत अन्य बेसिक जानकारी भरकर सबमिट करें.
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपका जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा. इसे संभालकर रखें. ये आगे हर जगह
- काम आएगा. इसी की मदद से लॉग-इन करके आपको फॉर्म भी भरना है.
- अब जेनरेट हुए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग-इन करिए और अप्लाई लिंक पर क्लिक करिए. स्क्रीन पर दी गई
- गाइडलाइंस पढ़कर फॉर्म भरना शुरू करिए.
- फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन फीस पेमेंट करिए और भरे गए फॉर्म को सेव करके उसका प्रिंट निकालकर रख लीजिए.
JEE Advanced Fees: लगेगी मोटी फीस
आईआईटी जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2022 में शामिल होने के लिए आपको मोटी फीस देनी होगी. अनारक्षित श्रेणी के स्टूडेंट्स के लिए आवेदन शुल्क 2800 रुपये है. JEE Mains Result 2022
जबकि फीमेल, एसटी, एसटी और दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए यह फीस 1400 रुपये है. आप ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या UPI के जरिए फीस भर सकते हैं. फीस पेमेंट के लिए आपके पास 12 अगस्त शाम 5 बजे तक का समय रहेगा. JEE Mains Result 2022
IIT JEE Exam: 28 को परीक्षा, 23 को एडमिट कार्ड
आईआईटी जेईई यानी एडवांस्ड एग्जाम 2022 का आयोजन IIT Bombay द्वारा रविवार 28 अगस्त 2022 को किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. JEE Mains Result 2022
पहली शिफ्ट में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक पेपर 1 की परीक्षा ली जाएगी. दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक पेपर 2 का एग्जाम होगा.
इसके लिए एडमिट कार्ड 23 अगस्त 2022 को जारी किए जाएंगे. जिन स्टूडेंट्स का फॉर्म सफलतापूर्वक जमा होगा, उनके प्रवेश पत्र जारी होंगे. ये स्टूडेंट्स 23 अगस्त दिन के 10 बजे से अपने JEE Advanced Admit Card डाउनलोड कर सकें JEE Mains Result 2022
JEE Mains Result 2022 | click here |
official website | click here |