Gramin Dak Sevak Bharti 2022

Gramin Dak Sevak Bharti 2022 – ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022 | इंडिया पोस्ट GDS Recruitment (Bharti)

Gramin Dak Sevak Bharti 2022

 ग्रामीण डाक सेवक GDS का पद केंद्र सरकार के दूरसंचार मंत्रालय के तहत भारतीय डाक विभाग में है ग्रामीण डाक सेवक की नियुक्ति डाक विभाग के देश भर में फैले 23 सर्कल में होती है। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022 से सम्बंधित जैसे रजिस्ट्रेशन, आवेदन और जॉब प्रोफ़ाइल की विस्तृत जानकारी यहां आप जानने वाले हैं।Gramin Dak Sevak Bharti 2022

Gramin Dak Sevak का पद वैतनिक पदों से अलग होता है। यह पद ‘जीडीएस (कंडक्ट एवं इंगेजमेंट) रूल्स 2011’ के द्वारा शासित होता है। यह पद सरकार के अन्य पदों में से एक है।

 GDS के पदों पर नियुक्ति अन्य सरकारी नियमित कर्मचारियों से अलग नियमों के अंतर्गत होती है। ग्रामीण डाक सेवक के काम करने के समय में नियमित कर्मचारियों से कम 5 घंटे होते है। पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अब लोगो को बहुत सी सुविधाएँ प्राप्त होती है। आप यहाँ से पासपोर्ट बनाने के लिए भी आवेदन कर सकते है।

इसके अलावा बैंक द्वारा एटीएम (ATM) भेजना, डाक ,पार्सल और अन्य सरकारी डाक्यूमेंट्स भी पोस्ट ऑफिस से ही भेजे जाते हैं।Gramin Dak Sevak Bharti 2022

Gramin Dak Sevak Bharti 2022 – ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022

ग्रामीण डाक सेवक GDS भर्ती के तहत मल्टी टास्किंग स्टाफ [MTS] पोस्ट मास्टर,पोस्टमैन,मेल गार्ड,पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट पद भरे जातें हैं।

इन सभी पदों के लिए GDS के तहत ही मांगे जाते हैं तथा आवेदन ऑनलाइन मोड से किया जाता है। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती से पहले भारतीय डाक विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना निकाली जाती है। अधिसूचना में ही  आवेदन से सम्बंधित सभी पात्रता रिक्त पदों की जानकारी आवेदन के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए तथा आवेदन भरने से सम्बंधित दिशा निर्देश होते हैं।

तथा आवेदन करने की शुरुवाती तिथि तथा अंतिम तिथि भी आप अधिसूचना में देख सकते हैं। इसके बाद आप भारतीय डाक विभाग के आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन करने की पूरी प्रकिया पूरी करेंगे।

आवेदन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाता है ।  राज्य वार और क्षेत्रवार करता है। सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है GDS भर्ती के लिए मेल-फीमेल दोनों आवेदन कर सकते है।Gramin Dak Sevak Bharti 2022

यूपी डाक विभाग में 4264 पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका

विभाग भारतीय डाक विभाग India Post
(Bharatiya Dak Vibhag)
पदों का नाम ग्रामीण डाक सेवक, शाखा पोस्टमास्टर
और सहायक शाखा पोस्टमास्टर
कुल रिक्तियां (total post ) 38926
शैक्षिक योग्यता 10वीं पास (गणित ,अंग्रेजी विषय के साथ )
टेक्निकल योग्यता 3 माह का कप्यूटर सर्टिफिकेट
आयु सीमा 18 से 40
वर्तमान में चालू भर्ती BPM/ ABPM /Dak sevak
आवेदन माध्यम ऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की तिथि 2 मई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि (last date ) 5 जून 2022
शुल्क भुगतान का तरीका ऑनलाइन या ऑफलाइन
आवेदन शुल्क 100 रुपये (केवल सामान्य / ईडब्ल्यूएस और
ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए)
वेबसाइट 1 appost.in
वेबसाइट 2 indiapostgdsonline.in

India Post GDS Recruitment@appost.in इंडिया पोस्ट GDS

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2022 : ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के रिक्त पदों के लिए भारतीय डाक विभाग ने आवेदन मांगे हैं। जिसमें 38926 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं जिनसे शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक रिक्त पद भरें जायेंगे।

 आवेदन प्रक्रिया 2 मई से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून रखी गयी है।Gramin Dak Sevak Bharti 2022

India Post Gramin Dak Sevak Recruitment (भर्ती ) 2022 Important Dates

Candidates can check the important dates for GDS Recruitment from the table below:

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) कैसे बने

ग्रामीण डाक सेवक इस सरकारी नौकरी है अगर आप GDS के अंतर्गत पदों के लिए जैसे ग्रामीण डाक सेवक,शाखा पोस्टमास्टर ,सहायक शाखा पोस्टमास्टर के आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आने वाले नोटिफिकेशन आदि चेक करते रहना चाहिए।

GDS भर्ती के लिए भारतीय डाक विभाग के द्वारा समय-समय पर नोटिफिकेशन जारी किये जाते हैं। इसके लिए सरकार के द्वारा शैक्षिणिक योग्यता 10th पास रखी गयी है आवेदन करने के बाद कोई परीक्षा आदि भी नहीं होती है।

हाईस्कूल के अंको के आधार पर GDS (ग्रामीण डाक सेवक) की मेरिट लिस्ट बनाई जाती है। आवेदन करने बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती है मेरिट लिस्ट में नाम आने के पश्चात् आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है डॉक्यूमेंट सही पाए जाने पर आपको नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा।Gramin Dak Sevak Bharti 2022

Gramin Dak Sevak Application Form: GDS Eligibility Criteria

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको जीडीएस फॉर्म 2022 के आवेदन हेतु निर्धारित पात्रता बताने जा रहें है। आप नीचे दी गयी गयी जानकारी के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है –

  • ग्रामीण डाक सेवक के लिए आयु सीमा
    • उम्मीदवार की आयु कट ऑफ डेट तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
    • अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के साथ में विकलांग लोगो के लिए आयु में छूट दी गयी है जो इस प्रकार है।Gramin Dak Sevak Bharti 2022
अनुसूचित जाति 5 वर्ष
ओबीसी 3 वर्ष
ईडब्ल्यूएस कोई छूट नहीं
विकलांग व्यक्ति [पीडब्ल्यूडी ] 10 वर्ष
विकलांग व्यक्ति [पीडब्ल्यूडी ]+ओबीसी 13 वर्ष
विकलांग व्यक्ति [पीडब्ल्यूडी ]+अनुसूचित जाति 15 वर्ष
*आयु सीमा छूट में बदलाव नियमों के अनुसार किया जा सकता है

ग्रामीण डाक सेवक GDS के लिए शैक्षिणिक योग्यता

  1. ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए।
  2. उम्मीदवार के पास 10th में अनिवार्य विषय या अतिरिक्त विषय के रूप में गणित एवं अंग्रेजी विषय होना जरुरी है।
  3. उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों का कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है यदि किसी उम्मीदवार ने कक्षा 10 या उच्च शैक्षिणिक योग्यता में किसी एक विषय में कंप्यूटर का अध्ययन किया है तो कंप्यूटर प्रमाण पत्र की कोई जरूरत नहीं है।Gramin Dak Sevak Bharti 2022
  4. आवेदक को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है जो की 10th या 12th में उम्मीदवार ने एक विषय के रूप में पढ़ा हो।

GDS ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन करने के लिए अन्य योग्यताएं :-

  • ग्रामीण डाक सेवक के किसी भी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को साईकिल चलानी आनी चाहिये।
  • उम्मीदवार को स्कूटर या मोटर साइकिल चलानी आती हो तो भी आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार को स्थानीय भाषा पढ़नी लिखनी आनी चाहिए किस राज्य में कौन सी स्थानीय भाषा बोली जाती है
Gramin Dak Sevak Posts

GDS Bharti के अंतर्गत भारतीय डाक विभाग 3 पदों के लिए आवेदन मांगता है जो निम्नलिखित हैं :-

  1. ग्रामीण डाक सेवक
  2. शाखा पोस्टमास्टर (BPM)
  3. सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम)

उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करने से पहले अपने अपने सर्कल का पता कर लें जहां से आपने 10वीं पास की है ,नीचे दी गयी तालिका के माध्यम से आप आसानी से अपने सर्कल का पता लगा सकते हैं। Gramin Dak Sevak Bharti 2022

राज्य सर्कल
आंध्र प्रदेश आंध्र प्रदेश
असम असम
बिहार बिहार
छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़
दिल्ली दिल्ली
गुजरात, दमन & दीव , दादरा नगर , हवेली गुजरात
हरियाणा हरियाणा
हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश
जम्मू कश्मीर जम्मू कश्मीर
झारखंड झारखंड
कर्नाटक कर्नाटक
केरल, लक्षद्वीप द्वीप समूह केरल
मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश
महाराष्ट्र ,गोवा महाराष्ट्र
अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा उत्तर पूर्वी
ओडिशा ओडिशा
पंजाब और चंडीगढ़ पंजाब
राजस्थान राजस्थान
तमिलनाडु और पांडिचेरी तमिलनाडु
तेलंगाना तेलंगाना
उत्तरप्रदेश उत्तरप्रदेश
उत्तराखंड उत्तराखंड
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पश्चिम बंगाल

Gramin Dak Sevak Bharti 2022 – ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022 GDS Job Profile :-

  1. ब्रांच पोस्ट मास्टर Branch Post Master (BPM) :- ब्रांच पोस्ट मास्टर की जॉब प्रोफाइल में ब्रांच पोस्ट ऑफिस के प्रबंधन के सभी कार्य शामिल होते हैं ,
  2. डाक सुविधाओं का समग्र प्रबंध, पोस्टऑफिस के डॉक्यूमेंट्स का रखरखाव, वित्तीय लेनदेन जैसे बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, सुकन्या समृद्धि खाता आदि पोस्ट, ऑफिस से सम्बंधित सभी लेनदेन आदि।
  3. आने जाने वाली डाक का वितरण ,डाकघर का सुचारू रूप से और समयबद्ध तरीके से कामकाज सँभालने में उसी शाखा के पोस्टऑफिस के सहायक शाखा पोस्ट मास्टर द्वारा ब्रांच पोस्ट मास्टर की सहायता करना ।
  4. शाखा पोस्टमास्टर Assistant Branch Postmaster (BPM)
  5.  :- सहायक शाखा पोस्ट मास्टर की जॉब प्रोफाइल में डाक टिकट, वित्तीय लेनदेन / भुगतान / स्टेशनरी, लेखन सामग्री India Post Payments Bank के अंतर्गत सभी लेनदेन, एवं शाखा पोस्टमास्टर्स की सहायता करना और शाखा पोस्टमास्टर के द्वारा बताया गया या करने को कहा गया कोई भी काम शामिल होता है।
  6. ग्रामीण डाक सेवक Gramin Dak Sevak (GDS) :- ग्रामीण डाक सेवक में Mail Deliverer,Mail Collector,Mail Packer के पद भी शामिल होते हैं। इनमें Mail Deliverer यानि पोस्टमैन का कार्य किसी भी डाक या पार्सल को सम्बंधित व्यक्ति तक पहुँचाना होता है जिसके नाम से डाक आयी होती है,
  7. इसी तरह मेल कलेक्टर का काम डाक बैग को लेखा कार्यालय या हेड पोस्ट ऑफिस से ब्रांच पोस्ट ऑफिस पहुँचाना होता है और मेल पैकर का कार्य आये हुए सभी डाक या पार्सल को छांटना और पोस्ट ऑफिस के अन्य कार्य करना होता है।

GDS BPM ABPM/Dak Sevak Salary

Category Minimum TRCA for 4
Hours/Level 1 in TRCA Slab
Minimum TRCA for 5
hours/Level 2 in TRCA slab
BPM Rs.12,000/- Rs.14,500/-
ABPM/Dak Sevak Rs.10,000/- Rs.12,000/-

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती/GDS Bharti 2022 आवेदन कैसे करें ?

ग्रामीण डाक सेवक GDS Bharti के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन के मुख्य 3 चरण हैं पंजीकरण , शुल्क भुगतान तथा ऑनलाइन आवदेन यहां हमने तीनों चरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी है।

  • ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको GDS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
    Gramin Dak Sevak Bharti 2022 clik here
    official website click here

Leave a Comment

Your email address will not be published.