खरीफ महा अभियान 2022,किसानों को मिलेगा इनका लाभ||

खरीफ महा अभियान 2022,

 

फसलों के लिए सरकार ने किसानों को लाभ देने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है मानसून की दस्तक होने के बाद किसानों ने खरीफ की फसलों की तैयारी तेज कर दी है इस संबंध में कृषि सचिव मुख्यालय स्तर के अधिकारियों के साथ 4 जुलाई को बैठक करेंगे एजेंडा के तहत खरीफ विशेषकर धान की रोपनी पर चर्चा होगी बिहार राज्य बीज निगम द्वारा जिलों को उपलब्ध कराए जाएंगे 8682.51 क्विंटल बीज वितरण की समीक्षा की जाएगी जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत 190 गांव में 22610 एकर में जलवायु अनुकूल कृषि तकनीक के प्रदर्शन का भी रिपोर्ट मांगी गई है एडीओ भी ऑनलाइन जुड़ेंगे,खरीफ महा अभियान 2022,

 

15 लाख हेक्टेयर में नए बीजों का बिचड़ा तैयार नए तरीका से होंगे रोपानी

खरीफ 2022 सीजन में 34 लाख 69 हजार 150 .09 हेक्टेयर में धान की रोपनी की जानी है खरीफ 2022 के मुकाबले क्षेत्रफल के नजरियों से लक्ष्य करीब 100000 हेक्टेयर अधिक है करीब 15 लाख हेक्टेयर में नई बिचारा से बीज तैयार कर रोपनी की जानी है,खरीफ महा अभियान 2022,

 

अलग-अलग तरीकों से प्रशिक्षित किया जाएगा किसान

खरीफ मौसम में किसान हितार्थ समूह के 32040 किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा 16020 किसानों को किसान पाठशाला तथा 53400 किसानों को किसान गोष्ठी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा कला जत्था नुक्कड़ नाटक के माध्यम से 53400 किसानों को जागरूक किया जाएगा 35000 किसानों को वैज्ञानिक तरीके से की गई खेती का भ्रमण कराया जाएगा तथा किसानों को अच्छे उत्पादक किसानों को

सम्मानित किया जाएगा जिससे किसानों में खेती करने की उत्साह बढ़ेगी और किसान मन लगाकर खेती कर सकेंगे इसके लिए सरकार ने सभी तैयारी शुरू कर दी है इसके लिए खाद बीज उर्वरक एवं अन्य सारी सुविधाएं किसानों के लिए सब्सिडी के तौर पर दिया जाएगा जिससे किसानों को खेती करने में किसी भी तरह का कोई भी परेशानी ना हो इसके लिए सरकार में कॉल सेंटर भी खोल रखा है खेती के लिए केसीसी ऋण भी मुहैया कराने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है,खरीफ महा अभियान 2022,

किसानों को नहीं होगी किसी भी प्रकार की परेशानी

खरीफ मौसम में किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए सभी जिलों को दिशा निर्देश भेज दिए गए हैं सरकारी योजनाओं के क्रिया वन और उर्वरक आदि की आपूर्ति सौ समय से कराने के लिए प्रबंधन किया जा रहा है सरकार ने सभी जिलों को यह आदेश दिया है की किसानों को किसी भी तरह का कोई परेशानी ना हो सरकार ने बीज से लेकर पूर्वा रखता की तैयारी कर सभी जिला को निर्देश दिया है कि,

किसानों को समय पर प्रबंधन किया जाए अमरेंद्र प्रताप सिंह कृषि मंत्री ने यह सख्त लहजे में कहा है की यह व्यवस्था सभी जिला में होना चाहिए अगर कोई किसी भी जिला में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,खरीफ महा अभियान 2022,

खाद की होगी आपूर्ति

 

राज्य में बीज विस्थापन दर नए बीज का इस्तेमाल 50 फ़ीसदी के करीब है खरीद के लिए आवंटित यूरिया दास लाख टन डीएपी 3 लाख टन एम ओ एक लाख टन एनपीके दो लाख टन तथा एसएसपी 1 लाख टन किसानों को मुहैया कराया जाएगा या जिला वार आपूर्ति की जाएगी सरकार ने किसानों को हर मदद करने को अपनी कमर कस ली है जनों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए मैंने अपने ऊपर की लेखों में बताया है की इसके लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है से किसानों को कहां किस चीज की मदद मिलेगी कहां क्या आवेदन करना है सारी जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दिया जा रहा है

इसलिए 2021 के मुकाबले 100000 हेक्टेयर जायदा धान रोपनी का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए सरकार ने फसल बीमा योजना भी चालू कर रखा है जिसके लिए हम विस्तार से आगे जानकारी देंगे के लिए हमारे वेबसाइट को लगातार विजिट करते रहें किसान फसल योजना के तहत आपको कृषि रजिस्ट्रेशन पहले ही कराना होगा जब किसान रजिस्ट्रेशन का साइट खुलेगा तो आप किसी भी सीएससी सेंटर या अपने मोबाइल के जरिए आप आवेदन कर सकते हैं,खरीफ महा अभियान 2022,

 

खरीफ फसल बीमा योजना 2020

फसल बीमा योजना के तहत किसानों को फसल की सुरक्षा के लिए बीमा का भर दिया जाता है यानी फसल खराब होने पर बीमा दावा राशि दी जाएगी इसके लिए सरकार ने अपनी एक साइट लॉन्च की है पर आप जाकर उसकी सारी प्रक्रिया को फॉलो करेंगे जैसे अपना बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर किसान रजिस्ट्रेशन नंबर जमीन की कागज फसल की प्रकार इत्यादि चीजों को भरने के लिए ऑनलाइन आपको पोर्टल पर जाना पड़ेगा जिसका लिंक नीचे की लेखों में हम दे देंगे,खरीफ महा अभियान 2022,

किसानों को मुद्दों को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए कहां है की फसल बीमा की राशि आपके बैंक अकाउंट में मिल जाएगा कृषि अधिकारी विभागों खाद आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण बिहार के अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र को माध्यम से फसल बार और उपज मूल्यांकन की योजना तैयार करने का दिशा निर्देश दे दिया है,खरीफ महा अभियान 2022,

फसल बीमा योजना के तहत किन किन फसलों को आप बीमा करा सकते हैं

 

फसल बीमा 2022 में रवि के लिए 9 फसलों का बीमा तथा खरीफ के लिए 8 फसलों का बीमा आप करा सकते हैं,

रबी फसल

रवि फसल में फसलों का मूलता बीमा किया जा सकता है जिसमें यह फसल निम्न प्रकार के हैं जैसे
मक्का मूंग अरहर सरसों हल्दी कपास चना आलू
रवि फसल के तहत आप बीमा करा सकते हैं,खरीफ महा अभियान 2022,

खरीफ फसल

कन्यादान कपास मूंगफली हरा चना एवं बरसात में होने वाली अन्य फसल क्षेत्रवार के तहत आता है उन फसलों को सरकार के लिस्ट के अनुसार आप फसल बीमा करा सकते हैं इसके लिए रवि फसल का प्रीमियम 1.5% तथा खरीफ फसल का प्रीमियम 2% एवं बागवानी फसल के लिए 5% का निर्धारण किया गया है,खरीफ महा अभियान 2022,

आप अपना खुद फसल बीमा कैसे करें

 

यदि आप फसल बीमा करवाना चाहते हैं तो आपके पास दो विकल्प है या आप खुद कर सकते हैं या कृषि केंद्र पर जाकर के आप बीमा करा सकते हैं अगर आप खुद करना चाहते हैं तो किसान के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं उसके बाद किसान काउंटर का विकल्प चयन करें किसान कॉर्नर का विकल्प चुनने के बाद गेस्ट फार्मर का चयनकरें उसके बाद जे बात एक फॉर्म आएगा जिससे आपको पूरा भरना होगा,

फॉर्म में जमीन व बैंक की जानकारी मांगी जाएगी यह सभी विवरण सावधानी से बाहर कर आप प्रियम प्रीमियम का भुगतान कर लें इस प्रकार आपका आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी,खरीफ महा अभियान 2022,

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

apply now click here
official website click here

Leave a Comment

Your email address will not be published.