भारतीय सेना में भर्ती के लिए नई योजना का ऐलान2022,
अग्निपथ योजना 2022, भारत सरकार और भारतीय रक्षा मंत्रालय द्वारा 14 जून को सेना भर्ती के लिए एक नई योजना लेकर आई है जिसका नाम अग्निपथ है जिसके तहत सेना के तीनों विभाग जल थल और नव में सेवा देने का मौका मिलेगा
भारतीय सेना में भर्ती को लेकर अब तक का सबसे बड़ा बदलाव हुआ है आर्मी नेवी और एयरफोर्स में अब अग्नीपथ स्कीम के तहत अग्निवीर की भर्ती होगी ये लेकिन इसका रैंक मौजूदा रैंक से अलग होगा अग्निवीर ही कहलाएंगे यह अग्निवीर आर्मी नेवी एवं एयर फोर्स 4 साल के लिए हो रहेंगे अग्नि वीरों में से अधिकतम 25
परसेंट को फिर बाद में परमानेंट होने का मौका दिया जाएगा 90 दिनों में आर्मी में भर्ती के लिए पहली रिक्रूमेंट हो जाएगी पहले चरण के लिए 40000 आर्मी 3000 नेवी एयरफोर्स के लिए 3500 अग्नि वीरों की भर्ती होगी,अग्निपथ योजना 2022
अग्नि वीरों की भर्ती की प्रक्रिया क्या होगी
अग्नि वीर भारती की लाइन में वही लोग आप आएंगे जिनकी उम्र 60 से 17 साल से 21 साल के बीच हो उनकी ट्रेनिंग मौजूदा रेजीमेंट ट्रेनिंग सेंटरों में ही होगी इसके लिए इन सेंटरों में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया जा रहा है भारती के बाद फौज की जरूरत के हिसाब से अग्नि वीरों को कहीं
भी तैनाती दी जा सकती है आर्मी में अग्नि वीरों की भर्ती ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर होगी भारती के बाद उन्हें आर्मी के किसी भी रेजीमेंट या यूनिट में भेजा जा सकता है, अग्नीपथ एसडीम के साथ ही इंडियन आर्मी में अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे अग्निपथ योजना 2022
रजि में सिस्टम भी बदलेगा अभी सिख रेजीमेंट राजपूत रेजीमेंट मराठा रेजीमेंट या जाट रेजीमेंट में उसी कम्युनिटी के युवाओं को सैनिक के तौर पर लिया जाता है अग्निपथ स्कीम के तहत ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर भर्ती होगी इस पर आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि अभी भी कमोबेश ऑल इंडिया ऑल क्लास ही है
आर्मी की 75 पर सेंट यूनिट में ऑल इंडिया ऑल क्लास कंपोनेंट ही है रेजिमेंट सिस्टम बदलने का मकसद रिक्रूमेंट के आधार को और व्यापक बनाना है देश के हर कोने से युवाओं को मौका दिया जाएगा,अग्निपथ योजना 2022
नेवी में महिलाएं भी बन सकेंगे अग्निवीर
नेवी के चीफ एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा है कि इंडियन नेवी में महिलाएं भी अग्निवीर बन सकेंगी, अब तक इंडियन नेवी में महिलाएं सिर्फ ऑफिसर रैंक में है, और सेलर रैंक में सिर्फ पुरुष ही होते थे
अग्निपथ स्कीम के तहत महिला सैलर को भी शामिल किया जाएगा। नेवी चीफ ने कहा कि महिला अधिकारियों को पिछले करीब डेढ़ साल से वॉरशिप में तैनाती भी दी गई है हम जेंडर न्यूट्रल सर्विस है और अग्निपथ के तहत उनको भी अग्निवीर बनने का मौका दिया जाएगा।अग्निपथ योजना 2022
4 साल में अग्नि वीरों के पास होगा लगभग 24:00 लाख
पहला साल
2100×12=252000
दूसरा साल
23100×12=277200
तीसरा साल
25580×12=306960
चौथा साल
28000×13=336000
कुल मिलाकर के 4 साल के सैलरी में 1172160
और जब अग्नि वीरों की रिटायरमेंट होगी तो उस वक्त भारत सरकार के द्वारा उन्हें 1171000 रुपए रिटायरमेन पेंशन के रूप में दिया जाएगा।अग्निपथ योजना 2022
यानी कि कुल मिलाकर के 23 लाख 43 हजार एक सौ ₹60 अग्नि वीरों को मिलेगा।
इन 4 साल के सर्विस में अग्नि वीरों को भारत सरकार के द्वारा बीमा कवर भी दिया जाएगा।अगर आप किसी भी युद्ध के दौरान शहीद होते हैं या पूर्ण अपंगता होते हैं तो बीमा के रूप में या शहीद के परिवार को 48 लाख का बीमा कवर दिया जाएगा
जोकि वीरों के परिवार को रामबाण साबित होगा एवं उनके परिवार में आर्थिक संकट से उबर सके इसके लिए सरकार ने बखूबी सोच समझ कर के यह योजना लाया है।। यदि आप 100% दिव्यांग होने पर 44 लाख रुपया एवं 75% दिव्यांग होने पर 25 लाख रुपैया 50% दिव्यांग होने पर ₹1500000 एकमुश्त अनुग्रह राशि मिलेगी अगर आप वीरगति को प्राप्त हुए
तो सभी अग्नि वीरों को 48 लाख रुपैया का नॉन प्रीमियम इंश्योरेंस कवर होगा ड्यूटी के दौरान अगर आप वीरगति को प्राप्त होते हैं तो 44 लाख रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि मिलेगी परिवार वालों को सेवा निधि सहित नौकरी की बाकी अवधि की पूरी सैलरी भुगतान किया जाएगा,अग्निपथ योजना 2022
अग्निपथ योजना में भर्ती कैसे होगी ?
10वीं या 12वीं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाले युवक और युक्तियां अप्लाई कर सकते हैं।
इसमें मुख तौर पर फिजिकल टेस्ट अनिवार्य होगा आपका शैक्षणिक योग्यता फिजिकल टेस्ट के बाद ही मान्य होगा।
जिन अग्निवीरों को ऑफिसर रैंक में जाना है उन्हें अभी भी लिखित परीक्षा ही पास करनी होगी जो कि पहले की तरह ही होगीअग्निपथ योजना 2022
# अग्निपथ में किस स्तर के जवानों की भर्ती होगी?
अमूमन एक बटालियन में 1000 सैनिक होते हैं जिनमें 700 सैनिक हथियारबंद होते हैं 14 से 20 ऑफिसर होते हैं और 280 के करीब क्लर्क,रसोइए, चालक, मेडिसिन सपोर्ट स्टाफ, और कम्युनिकेशन स्टाफ होते हैं। ऑफिसर को छोड़कर इन सभी भर्तियां अग्निवीर योजना के तहत ही होना है।
25% अग्निवीर स्थाई सेना में रह सकते हैं, जोकि 25 से 30साल का उनका कार्यकाल होगा।
4 साल बाद 75%अग्निवीरों का प्रमोशन नहीं होगा वह क्या करेंगे?
भारत के सभी राज्यों में राज्य पुलिस मैं भरती के लिए प्राथमिकता मिलेगी उसमें वह अपना योगदान दे सकेंगे गृह मंत्रालय ने कहा है कि 4 साल बाद योग उम्मीदवारों को CAPF’s और असम राइफल्स में प्राथमिकता मिलेगी एक अग्निवीर परमानेंट फौजी बनेगा जो परीक्षा देकर ऑफिसर भी बन सकता है। यूपी ,एमपी, उत्तराखंड, हरियाणा, असम जैसे कई राज्यों ने 4 साल बाद ड्यूटी करके लौटे अग्नि वीरों को पुलिस फोर्स और पुलिस सहयोगी बल में समायोजित करने की बात कही है। 4 साल बाद इन अग्निवीरों को कई निजी कंपनियों ने भी वादा किया है कि स्किल जवानों को वह नौकरी पर रखेगी। 4 साल बाद अग्निवीर रेगुलर कैडर के लिए कर सकेंगे आवेदन हनी बी विशिष्ट बेच के तौर पर 25% का नियमित के अंडर में प्राप्त करेंगे,अग्निपथ योजना 2022
अग्नि वीरों को मिलेगा एजुकेशनल सपोर्ट।
इन 4 सालों में ना सिर्फ इंडियन आर्मी इंडियन एयरफोर्स इंडियन नेवी मिलाकर मां भारती की सेवा करने का अवसर मिलेगा बल्कि पढ़ाई करने के लिए ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स करने को भी मिलेगा जिसकी मान्यता नासिक भारत में बल्कि विदेशों में भी होगी।अग्निपथ योजना 2022
अग्निवीरों की भर्ती कितनी बार होगी?
साल में दो बार अग्निवीरों की भर्ती होगी 1 साल में 45000 युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा सरकार में आगे कहा है कि भविष्य में यह भर्तियां दो से 3 गुना बढ़ाया जाएगा। पीएम मोदी का ऐलान 1000000 अग्निवीर इसी साल भर्ती करने का निर्देश दिया गया है पीएम मोदी ने कहा है कि मिशन मोड में अगले डेढ़ साल में 1000000 लोगों की भर्ती की जाएगी सभी सरकारी विभागों में संसाधन की स्थिति की समीक्षा के बाद यह निर्देश आया है केंद्र सरकार के कुल नियमित सिविल कर्मियों की संख्या 1 मार्च 2020 तक 31 पॉइंट 91 लाख थी जबकि स्वीकृति पाद 40 लाख 78 हजार थे इस हिसाब से करीब 27 पॉइंट 75% पद रिक्त है।
इस वर्ष 46000 अग्निवीरों की होगी भर्ती।अग्निपथ योजना 2022
online apply | click here |
official website | click here |